Monday 14 August 2017

An Amazing Underwater Museum | Underwater Sculpture Park in Grenada


तो दोस्तों ऐसी ही रहस्यमयी और चौका देने वाली जानकारियों को लगातार पाने के लिए आप हमारे साथ बने रहे और कमेंट के जरिये अपने सुझाव और विचार भी जरुर साझा करें.
Jason DeCaires Taylor, Diving, Snorkeling, Moliniere Underwater Sculpture Park, Adventure, Museum, Amazing, Underwater, Park, Grenada, Mermaids in Underground Museum Park, Explore Ocean, Scuba 

क्या ये थी एक टाइम मशीन | Do Time Machine Already Exist | Nazi Bell Time Machine


तो दोस्तों ऐसी ही रहस्यमयी और चौका देने वाली जानकारियों को लगातार पाने के लिए आप हमारे साथ बने रहे और कमेंट के जरिये अपने सुझाव और विचार भी जरुर साझा करें.
The Nazi Bell Mystery, UFO Technology, Die Glocke, Time Machine, The Henge, Fly Trap, Nazi Time Capsule, Super Weapon, Top Secret Wormhole Device, Polish Stonehenge, Story of Time Machine

दुनिया की सबसे महंगी किताबें कीमत जानकार रह जाओगे हैरान | Top 5 Worlds Most Expensive Book Price will Surprise You

तो दोस्तों ऐसी ही रहस्यमयी और चौका देने वाली जानकारियों को लगातार पाने के लिए आप हमारे साथ बने रहे और कमेंट के जरिये अपने सुझाव और विचार भी जरुर साझा करें.
Rare Books and Manuscripts Worth Millions, Masterpiece of Romanesque Book, Book Auction, Rare Books, Books Worth the Most, Books, Expensive, Top 5, Worlds Best, Bill Gates, Leonardo Da Vinci

Friday 23 June 2017

Google के 10 मजेदार Games Hidden Tricks | 10 Google Chrome Hidden Games


Google के 10 मजेदार Games Hidden Tricks 
दोस्तों पिछली पोस्ट में हमने आपको गूगल के कुछ मजेदार ट्रिक्स और सीक्रेट्स के बारे में बताया था जबकि आज हम आपके लिए गूगल के 10 मजेदार गेम्स ट्रिक्स लायें है. तो चलिये बिना समय खराब किये शुरू करते है.

गूगल के पहले गेम को खेलने के लिए आपको टाइप करना है “ Atari breakout ”, फिर आप Images पर क्लिक करें. जैसे ही आप इमेजेज पर क्लिक करोगे तो होगा जादू क्योकि सारी इमेजेज ब्रिक्स गेम में बदल जायेगी और आप गूगल के पहले गेम का मजा ले पाओगे. इस गेम को खेलने के लिए आपको कीबोर्ड की एरो कीस का इस्तेमाल करना है.

अगर आपको ये गेम अच्छा नहीं लगा तो अगले गेम के लिए टाइप करें  google pacman ” और फिर येलो कलर में दिए Click to Play पर क्लिक करके गेम को खेलें. ये गेम आपको आपके बचपन में खेले विडियो गेम्स की याद दिला देगा. READ OTHER MYSTERIOUS POSTS HERE गूगल के मजेदार 10 ट्रिक्स और सीक्रेट्स ...
Google के 10 मजेदार Games Hidden Tricks
Google के 10 मजेदार Games Hidden Tricks
अगला गेम है “ Zerg Rush ”, जैसे ही आप इसे सर्च करते हो तो इससे स्क्रीन पर कुछ O आने लगेंगे जो इस गेम में विलेन्स है. ये विलेन आपके रिजल्ट्स को इरेस करना शुरू कर देंगे, जिन्हें रोकने के लिए आपको इनपर क्लिक करके इनकी पॉवर को कम करना है और इन्हें खत्म करना है.

नेक्स्ट गेम खेलने के लिए आपको सर्च करना है “ Google Snake ”. इससे Google Homepage पर बना गूगल का आइकॉन स्नेक गेम में बदल जायेंगा. फिर स्नेक की एक एनीमेशन होगी, जिसके खत्म होने पर आप पीले रंग में दिए इस प्ले बटन पर क्लिक करके गेम का मजा ले सकते हो.

ये तो थे ऑनलाइन गेम्सलेकिन गूगल आपको क्रोम ब्राउज़र में ऑफलाइन गेम भी देता है. जी हाँ, आपने भी इन्टरनेट कनेक्शन ऑफ हो जाने के बाद इस डायनासोर को जरुर देखा होगा. लेकिन क्या आपको पता है कि आप इस डायनासोर से गेम ( Dinosaur Game ) भी खेल सकते होजी हाँ, इसके लिए आपको सिर्फ स्पेस बार बटन को प्रेस करना है और हो जाता है आपका डायनासोर गेम शुरू. तो अभी अपने इन्टरनेट कनेक्शन को ऑफ करें और इस गेम को ट्राय करें.

इन गेम्स के अलावा गूगल कुछ गेम Doodles भी प्रोवाइड कराता है जहाँ आप अपने कई पसंदीदा गेम्स खेल सकते हो. जिनमे से पहला है Google Cricket.
10 Google Chrome Hidden Games
10 Google Chrome Hidden Games
दुनिया में करोड़ों लोग क्रिकेट खेलना पसंद करते है चाहे फिर वो ग्राउंड पर हो या क्रिकेट गेम्स. तो गूगल के इस Doodle का मजा लेने के लिए आप सर्च करें Google Cricket और फिर इस सर्च रिजल्ट को सेलेक्ट करें. अब आप इस प्ले बटन पर क्लिक करके क्रिकेट का मजा ले सकते हो.

इसी तरह फुटबॉल के दीवानों को टाइप करना है Google Football, और फिर सबसे पहले वाले रिजल्ट पर क्लिक करके गेम को एन्जॉय करना है.

अगले डूडल में आप बास्केटबॉल का मजा ले सकते हो तो टाइप करें Google Basketball, और फिर देखें कि आप कितनी बॉल्स को बास्केट में डाल सकते हो.

अगर आप Horror Games खेलना ज्यादा पसंद करते हो तो आपको Google Halloween सर्च करके इस गेम को खेलना है. इस गेम में आपको Ghosts के ऊपर बनी शेपस को ड्रा करके उनको खत्म करना है.

वहीं वो लोग जो राफ्टिंग के शौक़ीन है वो Google Slalom Canoe सर्च करें और गेम का मजा लें.

तो दोस्तों ये है गूगल के कुछ मजेदार गेम्स, आप हमे कमेंट में बताएं कि आपने इनमे से कौन से गेम को सबसे ज्यादा एन्जॉय किया.

तो दोस्तों ऐसी ही रहस्यमयी और चौका देने वाली जानकारियों को लगातार पाने के लिए आप हमारे साथ बने रहे और कमेंट के जरिये अपने सुझाव और विचार भी जरुर साझा करें.

Sunday 18 June 2017

गूगल के मजेदार 10 ट्रिक्स और सीक्रेट्स | Easter Eggs | Top 10 Funny Google Tricks and Secrets


गूगल के मजेदार 10 ट्रिक्स और सीक्रेट्स 
दोस्तोंजब बात गूगल की आती है तो हममे से ज्यादातर इसे एक सर्च इंजन समझते है वहीँ कुछ इसे एक वेबसाइट मानते है जहाँ एक सर्च बॉक्स होता हैजिसमे कुछ वर्ड या फ्रेजेज डालकर रिजल्ट्स लिए जाते हैजो हो सकता है आपके काम के हो. लेकिन ये जरूरी नहीं है कि जो भी गूगल अपने रिजल्ट्स में शो करे वो आपके काम का ही हो क्योकि गूगल ने इनफार्मेशन और नॉलेज के साथ साथ हमारे एंटरटेनमेंट का भी पूरा ध्यान रखा है जैसेकि - READ OTHER MYSTERIOUS POSTS HERE मंगल ग्रह से आया रहस्यमयी बच्चा ...
गूगल के मजेदार 10 ट्रिक्स और सीक्रेट्स
गूगल के मजेदार 10 ट्रिक्स और सीक्रेट्स
क्या आप जानते है कि गूगल Barrel Roll ( Type “ Do a Barrel Roll ” in the search box and then hit Enter ) भी करता है.

अगले ट्रिक के लिए आप टाइप करें google gravity, उसके बाद सबसे पहले वाले रिजल्ट पर क्लिक करें और कर्सर को हिलाएं. आपको ऐसा लगेगा जैसेकि गूगल की साईट टम्बल कर गयी या टूट गयी, आप चाहों तो इन्हें उठाकर इधर उधर फेंक भी सकते हो.

यहाँ तो गूगल टम्बल कर गया लेकिन अगर गूगल स्पेस में हो तो? इसे देखने के लिए आपको सर्च करना है Google Space, फिर से सबसे पहले वाले रिजल्ट पर क्लिक करे और कर्सर को मूव करे. आप पाओगे की गूगल 0 ग्रेविटी एरिया में पहुँच चूका है.

इसी तरह अगला ट्रिक है Google Underwater, प्रेस एंट्रेरIt will looks Amazing, just enjoy it.

क्या आप जानते हो कि गूगल एक sphere है? नहीं? तो टाइप करें Google Sphere, और फिर अपने कर्सर को मूव करें. Everything around Google will move in sphere और आप अब भी सर्च बॉक्स में कुछ भी सर्च कर सकते हो.
Top 10 Funny Google Tricks and Secrets
Top 10 Funny Google Tricks and Secrets
अगर आपको अब भी मजा नहीं आया तो टाइप करे “ Askew ” और फिर इंटर प्रेस करे. इससे गूगल का सर्च पेज थोडा सा राईट साइड की तरफ झुक जाता है. दरअसल Askew का मतलब ही होता है Not in a straight position यानि के तिरछा होना.

गूगल का अगला ट्रिक है एपिक, जी हाँ Epic तो टाइप Google EpicLook at That, Google is getting bigger and bigger, because this is epic.

क्या आप जानते हो कि गूगल 1980 में कैसा दीखता था? नहीं? तो टाइप करें Google in 1980, उस वक़्त गूगल BBC Terminals इस्तेमाल करता था और इसमें सर्च कैसे और कहाँ करना है ये तो मुझे भी समझ नहीं आ रहा.

ठीक इसी तरह आप टाइप करें Google in 1998 और देख सकते हो कि 1998 में गूगल कैसा दीखता था.
Awesome Google Searches that you need to Know
Awesome Google Searches that you need to Know
अब हम सर्च करेंगे elgoog, दरअसल ये गूगल का रिवर्स है, इसीलिए जब आप इसको सर्च करते हो तो आपको गूगल कुछ इस तरह दीखता है आप इसे Mirror Google भी कह सकते हो.

कुछ अन्य मजेदार गूगल ट्रिक्स : 

Tell Google to “ Flip a Coin “ and Hit Enter
“ Roll a Die ”
“ Super Mario Bros ”
“ blink html ”

तो दोस्तों ऐसी ही रहस्यमयी और चौका देने वाली जानकारियों को लगातार पाने के लिए आप हमारे साथ बने रहे और कमेंट के जरिये अपने सुझाव और विचार भी जरुर साझा करें.

मंगल ग्रह से आया रहस्यमयी बच्चा | Mysterious Boy Came from Planet Mars


मंगल ग्रह से आया रहस्यमयी बच्चा
दोस्तों, कुछ समय से ऐसे अनेक व्यक्ति सामने आयें है जो ये दावा करते है कि वे समय यात्री है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे रहस्यमयी बच्चे के बारे में बताने वाले है जो खुद को मंगल ग्रह का बताता है. इस बच्चे का नाम है बोरिस्का ( Boriska ) और ये रूस ( Russia ) का रहने वाला है,  कुछ सालों पहले जब इस बच्चे ने ये दावा किया कि ये मंगल ग्रह से आया है तो तभी से ये बच्चा पूरी दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ था.  READ OTHER MYSTERIOUS POSTS HERE यहाँ कोई नहीं मर सकता ...
मंगल ग्रह से आया रहस्यमयी बच्चा
मंगल ग्रह से आया रहस्यमयी बच्चा
बोरिस्का का जन्म 12 जनवरी 1996 में रूस के एक शहर Bolshevik में हुआ था और बोरिस्का की माँ बताती है कि वो बचपन से ही बाकी बच्चों से अलग था क्योकि उसने 4 महीने की उम्र में ही बोलना और कठिन शब्दों का प्रयोग करना शुरू कर दिया था, साथ ही सिर्फ 2 साल की उम्र में ही उसका दिमाग काफी विकसित हो चुका था और उसके प्रशिक्षक ये मान चुके थे कि बोरिस्का कोई आम बच्चा नहीं है. लेकिन बोरिस्का की यही अविश्वसनीय बातें ही उसके माता पिता को चिंतित भी करती थी.

उनके अनुसार बोरिस्का बचपन से ही बाहरी दुनिया और रहस्यमयी चीजों के बारे में पढता रहता था और कई बार तो वो कुछ ऐसी बातों के बारे में भी बताता था जिनको वे कभी समझ ही नहीं पाए.

बोरिस्का की माता बताती है कि वो कमल आसन में बैठकर उन्हें मंगल ग्रह, ग्रह प्रणाली, रहस्यमयी सभ्यताओं और अंतरिक्ष से जुड़े बाकी कई सारे रहस्यों के बारे में बताने लगता था. ये सब बातें उन्हें हैरान कर देती थी और वे सोचते थे कि आखिर इतनी छोटी उम्र में बोरिस्का को इन सब बातों का कैसे पता चला.

बोरिस्का की हर कहानी में एक बात कॉमन होती थी और वो था अंतरिक्ष. एक दिन उसने बताया कि वो पहले मंगल ग्रह पर रहता था, लेकिन मंगल ग्रह पर एक विशाल तबाही होने के कारण मंगल ग्रह का वातावरण नष्ट हो गया. जिसकी वजह से आज भी मंगल ग्रह के लोगों को उन्ही के ग्रह पर अंडरग्राउंड होकर रहना पड़ रहा है.

यही नहीं उसने बताया कि The Lemurians सभ्यता के समय वो मंगल ग्रह से धरती पर कई बार शोध कार्यों के लिए आया था और उसने एक अंतरिक्ष यान भी बनाया था. बोरिस्का ने लेमुरियन सभ्यता के पतन के बारे में इतने विस्तार से बताया कि मानो उनका पतन उसने खुद अपनी आँखों से देखा हो. उसने बताया कि लेमुरियन के पतन की सबसे बड़ी वजह थी कि उसने अपना आध्यात्मिक विकास बंद कर दिया था और उनकी एकता भी खत्म हो गयी थी. इसके अलावा भी उसने लेमुरियनस के बारे में कई बातें बतायी.
Mysterious Boy Came from Planet Mars
Mysterious Boy Came from Planet Mars
अब चौकाने वाली बात ये है कि जब बोरिस्का की माँ ने लेमुरियन के बारे में सर्च किया तो उसने पाया कि लेमुरियन 70 हजार साल पहले धरती पर रहते थे और उनकी लम्बाई करीब 9 मीटर की होती थी. फिर उसकी माँ ने बोरिस्का से पूछा कि उसे इन सब बातों के बारे में किसने बताया. इसपर बोरिस्का ने जवाब दिया कि उसे ये किसी ने बताया नहीं बल्कि उसने ये सब खुद अपनी आँखों से देखा है.

एक बार बोरिस्का की माँ ने बोरिस्का को In Search of Ancient Gods नाम की एक बुक दिखाई, पहले तो बोरिस्का ने उस बुक के चित्रों को कुछ घंटों तक देखा और फिर उन चित्रों के बारे में बताना शुरू किया. उसने दावा किया कि आज मानव The Great Pyramid of Giza और Egypt के रहस्यों के बारे में जानने की कोशिश कर रहा है  लेकिन उसे गिज़ा से कुछ नहीं मिलने वाला बल्कि पिरामिड और मनुष्यों के असली रहस्यों की जानकारियाँ तो किसी दुसरे पिरामिड में छिपी हुई है.

बोरिस्का ने बताया कि मंगल ग्रह पर जीवित रहने के लिए ऑक्सीजन नहीं बल्कि कार्बन डाइऑक्साइड गैस लेनी पड़ती है. कुछ विशेषज्ञों ने बोरिस्का से सवाल किया कि जब धरती से मंगल ग्रह पर अंतरिक्ष यान भेजी जाते है तो वो अचानक दुर्घटनाग्रस्त कैसे हो जाते है. इसपर बोरिस्का ने बताया कि जब भी कोई हानिकारक रेडिएशन वाली चीज मंगल ग्रह की तरफ बढती है तो मंगलवासी उसकी तरफ एक विशेष संकेत भेजकर उन्हें नष्ट कर देते है. इन सब बातों के अलावा भी बोरिस्का ने मंगल ग्रह की कई बातों को विशेषज्ञों के साथ बांटा.

अपने एक इंटरव्यू में भी उसने कई रहसयमयी और अकल्पनीय बातों का खुलासा किया, जैसे उसने बताया कि मंगलयात्री समय यात्रा कर सकते थे और ब्रह्माण्ड के किसी भी कोने में आसानी से जा सकते थे. लेकिन जैसे जैसे मंगल ग्रह विकसित होता गया और कॉलोनियां बनती गयी वैसे वैसे वहाँ सबमे मतभेद होते गये और बात परमाणु युद्ध तक आ पहुंची, जिसके कारण पुरे मंगल ग्रह ने अपना वातावरण खो दिया.
पुनर्जन्म की सच्ची घटना
पुनर्जन्म की सच्ची घटना
मंगल ग्रह पर युद्ध कि बात Sir John Brandenburg की Conspiracy Theory को सच करती है क्योकि उन्होंने भी अपनी थ्योरी में यही बताया था कि मंगल ग्रह पर कभी बहुत सी उन्नत सभ्यताएं रहती थी लेकिन उनमे परमाणु युद्ध के कारण मंगल ग्रह पर जीवन खत्म हो गया. यही नहीं Brandenburg को तो मंगल ग्रह पर युद्ध के कई साबुत भी मिले है.

बोरिस्का ने एक और रोचक बात ये बताई कि भविष्य में मनुष्य Jupiter पर एक कैप्सूल से अटैक करेंगेजिससे ज्यूपिटर एक आग के गोले में बदल जाएगा और मनुष्य को उनका दुसरा आर्टिफीसियल सूरज मिलेगा. एक हैरान कर देने वाली बात ये है कि हाल ही में नासा की एक गोपनीय रिपोर्ट लीक हुई थी जिसमे नासा ज्यूपिटर पर कैप्सूल से अटैक करने वाला था. इसके अलावा एक महान भविष्यवक्ता माने जाने वाले बाबा वेंगा ने भी ये भविष्यवाणी की हुई है कि एक समय ऐसा आएगा जब धरती के पास दो सूरज होंगे.

तो दोस्तों ऐसी ही रहस्यमयी और चौका देने वाली जानकारियों को लगातार पाने के लिए आप हमारे साथ बने रहे और कमेंट के जरिये अपने सुझाव और विचार भी जरुर साझा करें.

Saturday 10 June 2017

इस गांव में शादी से पहले संबंध बनाना है जरूरी तभी होती है शादी | This Indian Village Accepts Live In Relationship


इस गांव में शादी से पहले संबंध बनाना है जरूरी, तभी होती है शादी
दोस्तों, शादी से पहले सेक्स..? ये लाइन किसी पाप से कम नहीं लगती. लेकिन आज हम आपको एक कमाल की जनजाति की एक अजीबोगरीब परम्परा की True Story के बारे में बताने वाले है जिसके अनुसार शादी से पहले शरीरिक संबंध बनाना और बच्चे पैदा करना बहुत जरूरी है, अगर बच्चा पैदा हुआ तभी वे दोनों शादी के बंधन में बंधते है वर्ना लड़की को किसी दुसरे व्यक्ति के साथ संबंध बनाने पड़ते है. जी हाँ, ये बातें चौकाने वाली तो है लेकिन 100% सच भी है.

राजस्थान के उदयपुर, पाली और सिरोही जिले में एक जनजाति रहती है गरासिया, जिनकी संख्या राजस्थान की कुल जनसँख्या का मात्र 2.5 प्रतिशत है. लेकिन इनकी ये अनोखी परम्परा आज की मॉडर्न लिव-इन से काफी मिलती जुलती है. गरासिया जनजाति की परम्परा के अनुसार एक युवा सबसे पहले एक लड़की को पसंद करता है और फिर उसके साथ लिव-इन में रहता है. अगर उनके लिव-इन में रहने से लड़की माँ बन जाती है और बच्चा पैदा हो जाता है तभी उन्हें शादी में बंधने की अनुमति मिलती है. लेकिन अगर लिव-इन में रहने के बाद भी उन्हें बच्चा ना हो तो वे अलग हो जाते है और फिर किसी दुसरे के साथ लिव-इन में रहकर बच्चे पैदा करने की कोशिश की जाती है.  CLICK HERE TO KNOW 19वीं मंजिल पर घरों के बीच में चलती है ट्रेन ...
इस गांव में शादी से पहले संबंध बनाना है जरूरी तभी होती है शादी
इस गांव में शादी से पहले संबंध बनाना है जरूरी तभी होती है शादी
कई बार तो ऐसा होता है कि बच्चे पैदा होने के बाद दोनों युवक और युवती बच्चों की देखरेख और उसके पालन पोषण में ही लगे रहते है और अपनी शादी को टालते रहते है. इसलिए कुछ की शादी तो 50 या उससे भी ज्यादा की उम्र में होती है और उनकी बारात में उनके बच्चे और पोते भी शामिल होते है.

गरासिया जनजाति का राजस्थान और गुजरात में 2 दिन के लिए विवाह मेला भी लगता है, जिसमें युवक युवती एक दुसरे से मिलते है और फिर भाग जाते है. भागकर आने के बाद वे दोनों बिना शादी के ही एक दुसरे के साथ पति पत्नी की तरह रहते है. ऐसे में परम्परा के अनुसार लडके वालों को लड़की वालों को कुछ पैसे देने पड़ते है और एक बार संतान पैदा हो जाने के बाद वे कभी भी शादी कर सकते है.

लेकिन ये परंपरा शुरू कैसे हुई?
इसके पीछे भी एक कहानी है, जिसके अनुसार सालों पहले गरासिया जनजाति के 4 भाई कहीं दूर जाकर बस गये, जिनमे से तीन ने तो शादी कर ली लेकिन एक ने किसी कुँवारी लड़की के साथ लिव-इन किया. अब जिन तीन भाइयों ने शादी की थी उनकी कोई औलाद नहीं हुई, जबकि लिव-इन करने वाले की संतानें हुई और उसने अपना वंश आगे बढाया. बस तभी से इस समाज में इस परंपरा ने जन्म ले लिया और लोगों में शादी से पहले लिव-इन की धारणा बन गयी. कहा जाता है कि इस जनजाति में ये परंपरा करीब 1 हजार साल पुरानी है.

तो दोस्तों ऐसी ही रहस्यमयी और चौका देने वाली जानकारियों को लगातार पाने के लिए आप हमारे साथ बने रहे और कमेंट के जरिये अपने सुझाव और विचार भी जरुर साझा करें.

यहाँ 7 लोगों ने एक साथ की थी समय यात्रा | 7 People Travel Through Time Here


यहाँ 7 लोगों ने एक साथ की थी समय यात्रा
दोस्तों, समय एक तीर की तरह होता है जिसे अगर एक बार छोड़ दिया जाए तो वो हमेशा आगे बढ़ता रहता है. लेकिन हमेशा से ही समय से जुड़ा एक सवाल रहा है कि क्या टाइम ट्रेवल पॉसिबल है, आज के कुछ वैज्ञानिक इसका जवाब हाँ में देते है लेकिन कुछ ऐसे भी जो इस बात को सिरे से नकार देते है. उनके अनुसार अगर टाइम ट्रेवल हो सकता तो भविष्य से कोई ना कोई व्यक्ति हमारे समय में जरुर आया होता और अगर ऐसा हुआ है तो वो व्यक्ति कहाँ है? क्यों अभी तक कोई समय यात्री नहीं आया? इन सवालों के जवाब के लिए हमें किसी टाइम ट्रैवलर के आने का इन्तजार करने के जगह, अपने पवित्र धर्म ग्रंथों पर नजर डालने की आवश्यकता है.

ग्रंथों में आप पओगे कि हजारों साल पहले साधू संत गुफाओं में ध्यान करके अपने या किसी दुसरे व्यक्ति के अतीत और भविष्य में झाँक लेते थे और देवी देवता तो एक ग्रह से दुसरे ग्रह और एक समय से दुसरे समय में भी आसानी से चले जाते थे. आज की अपनी विडियो में हम आपको टाइम ट्रेवल की एक ऐसे ही घटना के बारे में बताएँगे जिसका जिक्र क्रिस्चियन धर्म, कुरान और बाकी अन्य कई धर्म ग्रंथों में मिलता है.  CLICK HERE TO KNOW टाइम ट्रेवल करने वाले व्यक्ति प्रूफ के साथ ...
यहाँ 7 लोगों ने एक साथ की थी समय यात्रा
यहाँ 7 लोगों ने एक साथ की थी समय यात्रा
250 इसवी में रोमन शासन काल में Ephesus शहर का राजा था Deciusजिसका काम था क्रिस्चियन धर्म के लोगों को खदेड़कर, उनका नामोंनिशान मिटा देना. लेकिन एक दिन उसका सामना 7 ऐसे लोगों से हुआ जो क्रिस्चियन धर्म के अनुयायी थे. Decius ने उन लोगों को कहा कि वे क्रिस्चियन धर्म को छोड़कर रोमन गोडस की पूजा करना शुरू कर दें. Decius ने उन्हें सोचने के लिए थोड़ा टाइम भी दिया और कहा कि अगर उन्होंने उसकी बात नहीं मानी तो वो उनको मृत्युदंड दे देगा.

उन 7 लोगों ने अपना धर्म ना छोड़ने का फैसला किया और अपनी सारी संपत्ति गरीबों में दान कर दी. उसके बाद मौत से पहले अपनी आखरी प्रार्थना के लिए उन्होंने कुछ सिक्के लिए और पास के पहाड़ में बनी गुफा में चले गए.

जब राजा को उन 7 लोगों के निर्णय का पता चला तो उसने उनके मृत्युदंड का आदेश दे दिया. लेकिन जब सिपाही उन्हें मारने के लिए उस गुफा में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वे सातों प्रार्थना करते करते गहरी नींद में चले गये थे. ऐसे में सिपाहियों ने उस गुफा को बड़े और भारी पत्थरों से बंद कर दिया और राजा के साथ साथ सभी को लगा कि उन 7 लोगों को जीवित समाधि दे दी गयी. लेकिन ऐसा नहीं था, करीब 200 साल के बाद इस गुफा के मालिक ने गुफा को फिर से खुलवाया और जब गुफा खुली तो वो देखकर हैरान था कि वे सातों लोग अब भी सो रहे थे.

उन्हें उठाया गया और उनमे से एक को बाजार में सामान लाने के लिए भेज दिया गया ताकि वे सातों मरने से पहले आखरी बार एक साथ खाना खा सके. लेकिन जब वो व्यक्ति बाजार पहुंचा तो वो हैरान हो गया क्योकि उस वक़्त क्रिस्चियन धर्म पुरे रोम में फ़ैल चुका था, शहर में हर जगह चर्च बने है और जब उसने खाना खरीदने के लिए पुराने सिक्के दिए तो बाजार वाले भी हैरान हो गये और इस तरह उन सात लोगों की बात एक बार फिर से शहर में फ़ैल गयी.

उस समय रोम पर किंग Theodocius का शासन था, जब उसने ये बात सुनी तो वो तुरंत गुफा में उन लोगों से मिलने पहुंचा और वो ये जानकर हैरान था कि वे एक ही रात की नींद में 200 सालों का सफ़र कर चुके थे. वे सातों दोबारा प्रार्थना में लीन हुए लेकिन इस बार उन्हें अपना शरीर त्याग दिया. इस पर राजा ने उन्हें सोने की कब्र में दफन करने का आदेश दिया, परन्तु वे सातों लोग राजा के सपने में आये और उनसे प्रार्थना कि उन्हें उसी गुफा में दफन किया जाएँ जहाँ उन्होंने 200 सालों की समय यात्रा की थी. 
7 People Travel Through Time Here
7 People Travel Through Time Here
चर्च ने भी उन सात लोगों को संत घोषित कर दिया और उनकी याद में हर साल 4 अगस्त और 22 अक्टूबर को यहाँ Feast of the Seven Sleepers Festival का आयोजन किया जाता है.

अब चौकाने वाली बात ये है कि सिर्फ थोड़े से बदलाव के साथ इस कहानी का ज़िक्र कुरान ( Surah 18, Verse 9-26 ) में भी मिलता हैकुरान के अनुसार उन लोगों ने 300 सालों तक समय यात्रा की थी और उनके साथ गुफा में एक कुता भी था. हालाँकि इस गुफा की सही जगह के बारे में थोडा मतभेद है, क्रिस्चियन धर्म के अनुसार ये जगह तुर्की देश के Ephesus में हैवहीं मुस्लिम लोग मानते है कि ये गुफा People’s Republic of China के Turpan में है. इसके अलावा Tunisia में एक मस्जिद है जिसे Masjid of Seven Sleepers भी कहा जाता है, ऐसा इसलिए क्योकि लोगों का मानना है कि यहाँ उन 7 लोगों को दफनाया गया था.

आपको क्या लगता है कि इस कहानी में कितनी सच्चाई है, उनके पास ऐसी कौन सी शक्ति थी कि वे टाइम ट्रेवल कर पायें? या फिर आपको ये सिर्फ इतेफाक लगता है? अपना जवाब कमेंट में जरुर बताये. लेकिन अपना जवाब देने से पहले ये बात भी जरुर जान लें कि इस कहानी का जिक्र क्रिस्चियन और मुस्लिम धर्म ग्रंथों के साथ साथ Syrian, German, British, Slavic or Jewish धर्म में भी है, बस हर धर्म के अनुसार कहानी में थोडा सा फर्क है.

तो दोस्तों ऐसी ही रहस्यमयी और चौका देने वाली जानकारियों को लगातार पाने के लिए आप हमारे साथ बने रहे और कमेंट के जरिये अपने सुझाव और विचार भी जरुर साझा करें.

यहाँ कोई नहीं मर सकता | No One Can Die Here | No Dead Policy


यहाँ कोई नहीं मर सकता
दोस्तों, मौत एक सास्वत सत्य है मतलब एक बार जिस मनुष्य ने इस धरती पर जन्म ले लिया उसकी मृत्यु अवश्य होती है और इसीलिए धरती को मृत्यु लोक भी कहा जाता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शहर के बारे में बताने वाले है जहाँ मनुष्यों का मरना मना है जी हाँ, विश्व में एक शहर ऐसा भी है जहाँ आप देह त्याग नहीं कर सकते. लॉन्गइयरबेन (Longyearbyen) नोर्वे का एक छोटा सा लेकिन बहुत ही खुबसूरत शहर है पर हैरानी की बात यही है कि यहाँ मौत पर पाबंदी लगी है.

लगभग 2000 लोगों की आबादी वाले इस शहर में जमा देने वाली ठण्ड पड़ती है, यही नहीं यहाँ 4 महीनों तक तो सूरज भी नहीं उगता. इस शहर में रहने वाले ज्यादातर लोग या तो टूरिस्ट होते है या फिर कोई खोज करने आये शोधकर्ता.  READ OTHER MYSTERIOUS POSTS HERE इंसानों ने बनाया धरती पर नर्क का दरवाजा ...
यहाँ कोई नहीं मर सकता
यहाँ कोई नहीं मर सकता
लॉन्गइयरबेन शहर में लगभग 24 घंटे रात ही होती है और क्योकि ये शहर चारों तरफ से ढका हुआ है इसीलिए यहाँ कडाके की ठण्ड पड़ती है. साथ ही यहाँ ट्रांसपोर्टेशन भी बंद है, आने जाने के लिए लोग स्पेशल स्कूटर का इस्तेमाल करते है. यही नहीं इस शहर में एक कब्रिस्तान भी है लेकिन यहाँ पिछले 70 सालों से कोई भी लाश नहीं दफनाई गई.

इसका कारण है यहाँ की ठण्ड, जी हाँ, दरअसल इतनी ज्यादा ठण्ड के कारण यहाँ लाशें जमीन में गल और घुल नहीं पाती. जब वैज्ञानिकों ने यहाँ की लाशों पर रिसर्च की तो उन्हें लाशों पर इन्फ्लुएंजा के वायरस मिले और इस जगह में नो डेड बॉडी पोलिशी को लागू कर दिया गया. इसीलिए जैसे ही यहाँ किसी व्यक्ति की तबियात खराब होती है या कोई मरने वाला होता है तो उसे तुरंत प्लेन से नोर्वे के दुसरे शहर ले जाया जाता है और ये शहर आज भी लोगों के ना मरने के लिए जाना जाता है.

तो दोस्तों ऐसी ही रहस्यमयी और चौका देने वाली जानकारियों को लगातार पाने के लिए आप हमारे साथ बने रहे और कमेंट के जरिये अपने सुझाव और विचार भी जरुर साझा करें.

19वीं मंजिल पर घरों के बीच में चलती है ट्रेन | Trains Runs on 19th Floor between Houses Amazing


19वीं मंजिल पर घरों के बीच में चलती है ट्रेन
दोस्तों, किसी भी देश के विकास में ट्रेन का बहुत ख़ास योगदान होता है  या यूँ कहें कि ट्रेन एक देश की लाइफलाइन होती है जो उस देश के व्यापार और आवाजाही को संभालती है. अगर ट्रेन ही ना हो तो एक देश को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ट्रेन के बारे में बताने वाले है जो 19वीं मंजिल पर चलती है जहाँ घर भी बने हुए है और लोग भी रहते है और ये ट्रेन उन घरों के बीच से गुजरती है.

जी हाँ, चीन के एक शहर चोंगकिंग की जनसंख्या इतनी ज्यादा है कि वहाँ हर तरफ ऊँची ऊँची बिल्डिंग्स है और वहाँ रेलवे स्टेशन बनाने के लिए जगह ही नहीं है. इसलिए इस शहर कि आबादी की सहूलियत के लिए और यहाँ यातायात को बेहतर बनाने के लिए 19वें फ्लोर पर रेलवे स्टेशन बनाना पड़ा. READ OTHER MYSTERIOUS POSTS HERE सजा देने के 10 रोंगटे खड़े कर देने वाले तरीके मध्ययुग में ...
19वीं मंजिल पर घरों के बीच में चलती है ट्रेन
19वीं मंजिल पर घरों के बीच में चलती है ट्रेन
इस स्टेशन का नाम है लिजिबाई स्टेशन और इसे 6 पिलरस पर बनाया गया है. यहाँ जो ट्रेन चलती है उन्हें विल ट्रेन्स कहते है. ये ट्रेन 19वें फ्लोर पर बिल्डिंग में बने घरों में से चलती है. अब आप ये सोच रहे होंगे कि क्या इन बिल्डिंग्स में रहने वाले लोग ट्रेन की आवाज से परेशान नहीं होतेतो आपको बता दें कि नहीं क्योकि इन ट्रेन्स को इस तरह बनाया गया है कि जब ये चलती है तो इनमें से सिर्फ इतनी आवाज आती है जितना कि कोई गृहणी बर्तनों को धोते वक़्त करती है. ये ट्रेन साइंस, आर्किटेक्चर और सोच तीनों का एक बेहतरीन उदाहरण है.

तो दोस्तों ऐसी ही रहस्यमयी और चौका देने वाली जानकारियों को लगातार पाने के लिए आप हमारे साथ बने रहे और कमेंट के जरिये अपने सुझाव और विचार भी जरुर साझा करें.